उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद कमजोर पड़ जाएगा ‘ताउते’

Last Updated 19 May 2021 02:40:21 PM IST

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ अगले 12 घंटों के दौरान देश के उत्तर-पूर्वी क्षेा में बढ़ने के बाद कमजोर पड़ जाएगा।


उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद कमजोर पड़ जाएगा ‘ताउते’

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार ‘ताउते’ के अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान के उत्तर-पूर्व राजस्थान से पश्चिम उत्तर प्रदेश में बढ़ने का अनुमान है।

बयान के अनुसार ‘ताउते’ पिछले छह घंटों के दौरान तेज रफ्तार के साथ गुजरात से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। यह चक्रवाती तूफान आज सुबह पांच बजे दक्षिण राजस्थान और इसके पास के गुजरात क्षेत्र में केंद्रित रहा।

‘ताउते’ ने गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में अधिक शक्तिशाली होकर तबाही मचाई है जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है।

चक्रवाती तूफान ने सोमवार रात सौराष्ट्र क्षेत्र में दस्तक दी थी जिसके बाद क्षेत्र तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ भारी बारिश हुई। इसके कारण 16,500 मकानें क्षतिग्रस्त हो गये और 40,000 से अधिक पेड़ जड़ से उखड़ गये।

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने ‘ताउते’ के गुजरात तट से टकराने से पहले मुंबई के समीप के समुद्र क्षेत्र में तलाश एवं बचाव अभियान चलाकर 317 लोगों को बचाया है। रिपोर्टों के अनुसार 390 लोग अभी फंसे हुये या लापता हैं।

विभिन्न एजेंसियों की ओर से तलाश एवं बचाव अभियान अभी तीन दिनों तक जारी रहेगा।




 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment