24 घंटे में आए रिकॉर्ड 2.75 लाख केस, 1,625 की मौत

Last Updated 19 Apr 2021 08:48:00 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर में बन रहे हर रोज नए रिकॉर्ड में रविवार को पौने तीन लाख नए मामले सामने आए और 1,625 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई।


कोरोना की दूसरी लहर

वल्डरेमीटर के रात्रि 12 बजे तक जारी 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक देश में दो लाख 75 हजार 558 नए संक्रमित मिले और 1,625 लोगों की मौत हो गई।  

महाराष्ट्र में 68631 नए संक्रमित सामने आए और 503 लोगों की मौत हो गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25462 नए केस मिले और 161 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश में 30,566 नए केस और 127 लोगों की मौत, गुजरात 10340 नए मरीज और 110 की मौत, तमिलनाडु 10723 नए संक्रमित और 42 की मौत, पंजाब 4900 नए मरीज और 68 की मौत, राजस्थान 10514 नए केस और 42 की मौत, केरल 18257 नए मरीज और 25 की मौत, कर्नाटक 19067 नए संक्रमित और 81 की मौत और छत्तीसगढ़ में 12345 नए मामले सामने आए और 170 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। देश में अब तक 1,50,54, 027 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 1,29,47,297 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को 19,21,738 एक्टिव केस थे और कुल 1,78,743 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment