कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने कई राज्यों में भेजे उच्च स्तरीय दल

Last Updated 24 Feb 2021 03:23:13 PM IST

केन्द्र ने महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर स्थिति से निपटने में मदद के लिए अपने उच्च स्तरीय दल भेजे हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन सदस्यीय बहु-विशेषज्ञता वाले दलों का नेतृत्व स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।      

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ये दल राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में हाल ही में बढे कोविड-19 के मामलों के कारण का पता लगाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे।’’      उसने कहा, ‘‘ये कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कदम उठाने के वास्ते राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।’’      

केन्द्र के दलों को महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलानाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर भेजा गया है।      

मंत्रालय ने कहा कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर उभरती स्थिति की नियमित समीक्षा करने की सलाह दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रंबंध के जरिए अब तक हासिल हुई प्रगति को कोई खतरा ना हो।      

केन्द्र ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को पत्र लिखा है, जहां कोविड-19 के मामले बढ रहे हैं और आरटी-पीसीआर जांच के अनुपात में कमी आई है।      

पत्र में, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कड़े उपायों उठाने पर ध्यान देने और आरटी-पीसीआर परीक्षण बढाकर संक्रमित लोगों की पहचान करने को कहा है।    
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment