पालघर लिंचिंग मामले में सुनवाई दो सप्ताह टली
Last Updated 24 Feb 2021 03:22:15 PM IST
उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीटकर की गयी हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई दो सप्ताह के लिए बुधवार को स्थगित कर दी।
![]() पालघर लिंचिंग मामले में सुनवाई दो सप्ताह टली |
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंड पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया कि वह मामले में दूसरा आरोप पत्र दाखिल करे।
इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने न्यायालय के समक्ष दलील दी थी कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और रिट याचिकाओं के लंबित रखने का कोई मतलब नहीं रह जाता।
| Tweet![]() |