J&K: नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक IED बरामद, त्रासदी टली
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर रेलवे स्टेशन के पास आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आईईडी श्रीनगर-बारामुला हाईवे के ब्रिज के पास मिला है।
![]() |
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगाम नामक क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को सुरक्षा बलों को एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता वक्त पर लग गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी का पता लगाया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, "विस्फोटक मिलने के बाद यातायात रोक दिया गया है। आईईडी को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है।"
Jammu and Kashmir: Security forces neutralise suspicious object found at the railway crossing at Kenihama-Nowgam station, on the outskirts of Srinagar; traffic restored pic.twitter.com/BV1GAoW6iJ
— ANI (@ANI) February 22, 2021
इस आईईडी का पता उसी वक्त लगा, जब कोरोनावायरस महामारी के कारण 11 महीने बंद रहने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू डिवीजन के बीच ट्रेन सेवा सोमवार को फिर से शुरू किया जाना है।
| Tweet![]() |