देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 150 के नीचे पहुंची

Last Updated 18 Jan 2021 02:57:02 AM IST

देश में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 150 के नीचे पहुंच गई है। इस दौरान संक्रमण के 12 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान देश में 12 से अधिक कोरोना मरीज भी स्वस्थ हुए है।




देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 150 के नीचे पहुंची

विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12,948 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पांच लाख 71 हजार 658 हो गयी है। इसी दौरान 12,864 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 102,09,048 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.56 फीसदी हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1,491 और घटकर 2,05,753 पर आ गये और इनकी दर 2.08 प्रतिशत रह गयी।
इसी अवधि में 136 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,447 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में रविवार को सक्रिय मामले बढ़कर 52,653 रह गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3081 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,759 हो गयी है।
इसी अवधि में 2,342 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,86,469 हो गयी है तथा 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,438 तक पहुंच गया।
केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 68,990 पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान संक्रमण के 5,005 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,47,849 पहुंच गयी और 4,408 लोगों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,75,176 हो गयी। इसी अवधि में 21 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,464 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले अब 2,500 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.89 फीसदी पहुंच गयी है। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 147 और घटकर अब 2,544 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 246 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,429 तक पहुंच गयी है जबकि 385 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,19,139 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.89 फीसदी पहुंच गयी है।
इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,746 पर पहुंच गया है।
कर्नाटक  रविवार को सक्रिय मामले 8580 हो गए है। राज्य में उक्त अवधि के दौरान 745 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,31997  तक पहुंच गयी । इस दौरान राज्य में 885 मरीजों  के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 9,11,232 हो गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से चार मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,166 हो गया।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों संख्या घटकर 5,940 रह गयी। राज्य में उक्त अवधि के दौरान 589 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,30,772 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 770 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,12,568 हो गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से सात मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,264 हो गया।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment