पहले चरण के टीकाकरण अभियान में 3 करोड़ लोगों को फ्री दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन

Last Updated 02 Jan 2021 01:18:27 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में देशभर में 3 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगाया जायेगा।


3 करोड़ लोगों को निशुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने कोरोना वायरस के टीका के सुरक्षित होने और इसकी कारगरता के बारे में अफवाहों से लोगों को गुमराह नहीं होने की शनिवार को अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।          

हषर्वर्धन ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में सर्वाधिक प्राथमिकता वाले लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के दो करोड़ कर्मी शामिल हैं।       

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक किस तरह से टीका लगाया जाएगा है, इस बारे में ब्यौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित इससे कम उम्र के लोग शामिल हैं। 

टीका के पूर्वाभ्यास की समीक्षा के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के दौरे पर उन्होंने कहा, ‘‘किसी टीका को मंजूरी देने से पहले हम किसी भी प्रोटोकॉल से समझौता नहीं करेंगे।’’

 

हषर्वर्धन ने कहा कि जब पोलियो उन्मूलन के लिए देश में अभियान चलाया गया तब भी उसके टीके को लेकर दुविधा की स्थिति थी, लेकिन हमें ‘‘इसकी सफलता को याद रखना चाहिए।’’         

हषर्वर्धन ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में देश भर में प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोच्रे के दो करोड़ कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक किस तरह से टीका लगाया जाएगा, उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’         

हषर्वर्धन ने दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की भी समीक्षा की।        

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को तीन स्थानों पर यह पूर्वाभ्यास शुरू किया गया।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment