देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, डॉ हषर्वर्धन ने दिल्ली के GTB अस्पताल में लिया जायजा
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू हो गया।
![]() देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन |
केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किये गये कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किये जाने की घोषणा की थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हषर्वर्धन ने आज यहां जीटीबी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। डॉ हषर्वर्धन ने आज कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की पूरी तैयारी है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू किये जाने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखने के लिए इस ड्राई रन का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गत दिनों चार राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था। ड्राई रन के पहले चरण से जो फीडबैक मिला, उसके आधार पर पूर्व के निर्देशों में संशोधन करके और बेहतर बनाया गया। इस मॉक ड्रिल में वास्तविक वैक्सीन देने के सिवा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी कार्य किये जा रहे हैं।
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan visits GTB Hospital to review the dry run drill for administering COVID-19 vaccine. pic.twitter.com/5UCEzdv4Va
— ANI (@ANI) January 2, 2021
जीटीबी अस्पताल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये और वहां जारी ड्राई रन की समीक्षा की।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की पूरी तैयारी की हुई है।
Bengaluru: COVID19 vaccination dry run underway at Primary Health Center in Kamakshipalya
— ANI (@ANI) January 2, 2021
More than 1,65,000 healthcare workers have been identified. This dry run will help us plan vaccination process: Spl Commissioner, Health, Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike pic.twitter.com/pwOmNi6qxe
गौरतलब है कि ड्राई रन के दौरान टीकाकरण अभियान से जुड़ी पूरी प्रक्रियाओं का पालन इस तरह किया जाता है,जैसे वास्तव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हो। इससे कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया को-विन ऐप बाहरी माहौल मेंकिस तरह काम करता है, यह भी पता चल पायेगा और टीकाकरण की पूरी योजना तथा योजना के कार्यान्वयन में क्या बाधायें आती हैं, उनकी पहचान करके , उनसे निपटने के तरीके भी बनाये जा सकेंगे। इससे विभिन्न स्तर पर टीकाकरण अभियान से जुड़ने वाले लोगों का भी हौसला बढ़ेगा।
देश में पहले चरण का ड्राई रन आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में 28 और 29 दिसंबर को किया गया था।
| Tweet![]() |