श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी करने वाले थे बड़ा हमला: सेना

Last Updated 30 Dec 2020 06:13:29 PM IST

सेना ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।


मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी

किलो फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल एच एस साही ने बताया कि पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए अधिक से अधिक आतंकवादियों को इस तरफ भेजने की कोशिश कर रहा है हालांकि विभिन्न सुरक्षा बलों और एजेंसियों के बीच तालमेल से एक सुरक्षा घेरा (ग्रिड) बनाया है जिससे घाटी की शांति में बाधा पहुंचाने की किसी भी कोशिश को विफल किया जा सकता है।

मेजर जनरल साही ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकारों से कहा, ‘‘अगर हम आतंकवादियों के पास हथियारों और गोला-बारूद के जखीरे को देखते हैं जिनका उन्होंने रात भर सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल किया तो यह संकेत मिलता है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे।’’

श्रीनगर और उसके बाहरी इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी बढ़ने के कारण के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मिश्रित आबादी के कारण आतंकवादी यहां छिपना पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि ये इलाके उनके लिए सुरक्षित हैं क्योंकि यहां घनी आबादी है।

उन्होंने कहा कि दूसरा कारण यह है कि श्रीनगर मुख्य शहर इन इलाकों के नजदीक है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर हमला ध्यान आकषिर्त करता है और आतंकवादी अधिक नुकसान पहुंचाने तथा प्रचार हासिल करने के लिए यहां हमला करते हैं। सुरक्षा बलों ने हालांकि शहर में घुस आये आतंकवादियों को मुठभेड़ों में  मार गिराया है।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment