सभी राज्य बरतें नये साल पर अधिक सावधानी: स्वास्थ्य सचिव

Last Updated 30 Dec 2020 04:02:42 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका अधिक होने के प्रति सचेत किया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि नये साल के अवसर पर आयोजत समारोहों के दौरान संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए पत्र लिखा है।

उन्होंने साथ ही सर्दी के मौसम में संक्रमण के मामले बढ़ने  के प्रति भी सचेत किया है।

भूषण ने सभी राज्यों से कहा है कि वे स्थानीय परिस्थिति के अनुसार 30 और 31 दिसंबर तथा एक जनवरी 2021 को समुचित प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। कोई भी राज्य हालांकि राज्यों के भीतर और दो राज्यों के बीच व्यक्तियों तथा सामान की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही ब्रिटेन में पाये गये कोरोना के नये स्वरूप को देखते हुए ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक लगाये गये प्रतिबंध की सीमा बढ़ाकर सात जनवरी करने की भी सिफारिश की।

स्वास्थ्य मंत्रालय की इस सिफारिश पर नागरिक उड्डयन मत्रालय ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर सात जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मांलय ने साथ ही यह भी कहा है कि सात जनवरी 2021 के बाद भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों की संख्या सीमित किये जाने पर भी विचार किया जाना चाहिए।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment