संसद भवन हमले की 19वीं बरसी पर राष्ट्रपति ,PM मोदी सहित अन्य ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 13 Dec 2020 01:34:20 PM IST

वर्ष 2001 में आज के ही दिन पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि 2001 में आज ही के दिन हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए प्राण गंवाने वाले शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र याद करता है।

पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकियों के हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों की जान चली गई थी। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए प्राण गंवाने वाले शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र याद करता है। हमारे लोकतंत्र के मंदिर के उन प्रहरियों के महान बलिदान को याद करते हुए हम आतंकी ताकतों को परास्त करने के अपने प्रण को और मजबूत करते हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश संसद पर किए गए कायराना हमले को कभी नहीं भूलेगा और इसकी रक्षा करने वाले शहीदों के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।

मोदी ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा , " वर्ष 2001 में हमारी संसद पर किए गए हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे। संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों की बहादुरी को हम याद करते हैं। देश उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।


शाह ने कहा", 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।


"उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में आज के ही दिन पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस तथा संसद के सुरक्षाकर्मी और एक माली सहित 9 लोग शहीद हुए थे।

सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए पांचों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

 

 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment