सड़क छोड़, तय जगह पर ही प्रदर्शन करें : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बार्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र होने का अनुरोध किया है।
![]() केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा है कि किसानों के इस स्थान पर आते ही उनकी मांगों और समस्याओं पर उनके साथ बातचीत की जाएगी। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से शाह की बात मानने की अपील की है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं से अपील की है कि उनके सीमाओं और राजधानी के बार्डरों पर एकत्र होने से आने जाने वाले लोगों तथा किसानों को भी असुविधा हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि शाह ने कहा है कि सरकार किसानों की हर समस्या तथा मांग पर उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है और कृषि मंत्री ने इसके लिए तीन दिसम्बर की तारीख तय की है।
उन्होंने कहा कि यदि किसान चाहते हैं कि सरकार उनसे तीन तारीख से पहले बात करे तो सभी किसान नेताओं से अनुरोध है कि वे किसानों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र हो जाएं और सरकार तुरंत आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत लिए तैयार हैं।
| Tweet![]() |