सड़क छोड़, तय जगह पर ही प्रदर्शन करें : शाह

Last Updated 29 Nov 2020 03:30:58 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बार्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र होने का अनुरोध किया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा है कि किसानों के इस स्थान पर आते ही उनकी मांगों और समस्याओं पर उनके साथ बातचीत की जाएगी। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से शाह की बात मानने की अपील की है।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं से अपील की है कि उनके सीमाओं और राजधानी के बार्डरों पर एकत्र होने से आने जाने वाले लोगों तथा किसानों को भी असुविधा हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि शाह ने कहा है कि सरकार किसानों की हर समस्या तथा मांग पर उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है और कृषि मंत्री ने इसके लिए तीन दिसम्बर की तारीख तय की है।

उन्होंने कहा कि यदि किसान चाहते हैं कि सरकार उनसे तीन तारीख से पहले बात करे तो सभी किसान नेताओं से अनुरोध है कि वे किसानों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र हो जाएं और सरकार तुरंत आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत लिए तैयार हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment