अड़े किसान, बार्डर छोड़ने को तैयार नहीं

Last Updated 29 Nov 2020 03:26:21 AM IST

केंद्र द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सिंघू और टिकरी बार्डर पर डटे रहे।


सिंघु बार्डर पर डेरा जमाए आंदोलनकारी सड़क पर ही भोजन करते हुए।

हालांकि किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए उत्तर दिल्ली में एक स्थान की पेशकश की गयी थी। सिंघू सीमा पर पहले से मौजूद किसानों के अलावा पंजाब, हरियाणा और प. उत्तर प्रदेश के किसान भी यहां पहुंच गए जिससे यहां एकत्र किसानों की संख्या बहुत बढ़ गई।  

अहम मार्गों पर यातायात प्रभावित : किसानों के आंदोलन के मद्देनजर सिंघू और टिकरी बॉर्डर बंद कर दिए जाने से शनिवार को दिल्ली में अहम मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि आजादपुर और बाहरी रिंगरोड से सिंघू बार्डर के लिए यातायात की अनुमति नहीं है। टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। हरियाणा जाने के लिए झड़ौदा, दौराला, झटीकरा, बदुसारी, कापसहेड़ा, राजोकड़ी एनएच 8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और डौंडाहेरा बॉर्डर खुले हैं। सिंघू बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मीनू चौधरी ने कहा, हम यात्रियों से सिंघू बॉर्डर एवं टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक, एनएच 44, जीटी करनाल रोड और बाहरी रिंगरोड की ओर यात्रा करने से परहेज करने की अपील करते हैं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए ढांसा, झड़ौदा कलां, टिकरी, गुरूग्राम और चिल्ला समेत कई स्थानों पर यातायात पर रोक लगा दी थी। बाहरी रिंगरोड के कुछ खंड, मुकरबा चौक, जी टी करनाल रोड, एनएच 44 भी बंद थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर रेंज) सुरेंद्र सिंह यादव ने सिंघू सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उसके बाद संवाददाताओं को बताया कि उत्तर दिल्ली के मैदान में करीब 600 से 700 किसान पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन ने निर्दिष्ट प्रदर्शन स्थल पर किसानों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि और किसान वहां पहुंचेंगे। शनिवार को सुबह, पंजाब और हरियाणा के प्रदर्शनकारी किसान सिंघू सीमा पर एकत्रित हो गए और आगे की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए उन्होंने बैठक की।

एक किसान नेता ने बताया कि पंजाब से दिल्ली प्रवेश करने के प्रमुख रास्ते सिंघू बॉर्डर पर किसानों की बैठक में फैसला लिया गया कि वे वहां से नहीं हटेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे। उसने कहा, हम यहीं (सिंघू बॉर्डर पर) प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम घर वापस नहीं जाएंगे। पंजाब और हरियाणा से हजारों किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए हैं। हम प्रदर्शन स्थल पर नहीं जाएंगे और अपना प्रदर्शन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही जारी रखेंगे।

किसानों के लिए सतर्कता
- पुलिस सभी किसानों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश कर रही है।  
- बुराड़ी मैदान में आने वाली किसानों की भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।  
- बुराड़ी मे आने वाले किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है
- दिल्ली के बाईपास, मुंकुदपुर, बुराड़ी चौक, वजीराबाद, तिमारपुर, मजनूं का टीला, चंदगीराम अखाड़ा, आईएसबीटी, कश्मीरी गेट, जमुना बाजार,लालकिला, दरियागंज, आईटीओ, जय सिंह रोड दिल्ली गेट,जैसे कई इलाकों की सड़कों पर बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment