मनी लॉन्ड्रिंग केस: शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Last Updated 24 Nov 2020 12:44:35 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में टॉप्स ग्रुप्स प्रमोटर्स के 10 से अधिक ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में तलाशी ली, जिसमें कुछ नेताओं के ठिकाने भी शामिल हैं।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, एजेंसी मुंबई और ठाणे में लगभग 10 ठिकानों पर टॉप्स ग्रुप से संबंधित सदस्यों पर तलाशी ली है, जिनमें कुछ नेता के ठिकाने भी शामिल हैं।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी इस मामले में ठाणे में शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता प्रताप सरनाईक के बेटे के परिसरों में तलाशी ले रही है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment