असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन

Last Updated 24 Nov 2020 12:50:37 AM IST

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे।


असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन

स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर की पुष्टि। सरमा ने कहा कि गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के चिकित्सकों ने सोमवार शाम पांच बजकर 34 मिनट पर गोगोई के निधन की जानकारी दी।

गोगोई का जीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में एक नवम्बर से उपचार चल रहा था। वह 21 नवम्बर से वेंटिलेटर पर थे। जीएमसीएच के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों के साथ सम्पर्क करके उनकी सेहत की निगरानी कर रही थी।

गोगोई अगस्त से तीन बार जीएमसीएच में भर्ती हो चुके थे। राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई 25 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बीस दिनों तक उपचार चलने के बाद उन्हें घर भेज  दिया गया था।

वार्ता
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment