सीमा पर चीन का निर्माण कार्य देश के लिए बड़ा खतरा : कांग्रेस

Last Updated 24 Nov 2020 01:10:04 AM IST

कांग्रेस ने डोकलाम के निकट चीन की ओर से निर्माण किए जाने की दावे वाली एक खबर को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि उसने ‘चीनी आक्रमकता’ का मुकाबला करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।


कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि चीन के इस कदम से सिलिगुड़ी कोरिडोर के लिए खतरा पैदा हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार की चुप्पी के कारण चीन की आक्रमकता बढती जा रही है।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चीन की भू-राजनीतिक रणनीति का मुकाबला मीडिया की रणनीति से नहीं किया जा सकता। यह साधारण सा तथ्य भारत सरकार चला रहे लोगों को समझ आ जाना चाहिए।’’

खेड़ा ने दावा किया कि उपग्रह के माध्यम से आई तस्वीरों से पता चलता है कि डोकलाम के क्षेत्र में निर्माण कार्य हुआ है और इससे हर देशप्रेमी भारतीय के लिए चिंता पैदा हुई है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सरकार के पास इस निर्माण के बारे में कोई खूफिया जानकारी थी? अगर हां तो फिर इस आक्रमकता को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए?’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment