जम्मू-कश्मीर : जैश के 2 आतंकी सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated 21 Nov 2020 01:46:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो आश्रय और ट्रांसपोर्ट प्रदान करने में शामिल थे।


अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उनकी पहचान वागड़ त्राल के निवासी बिलाल अहमद चोपन और चटलाम पंपोर निवासी मुर्सलीन बशीर शेख के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि जांच के अनुसार, वे पंपोर और त्राल इलाकों में आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद के परिवहन के अलावा रसद सहायता और आश्रय प्रदान कर रहे थे।

पुलिस ने कहा, "जेईएम के आंतकियों को संवेदनशील जानाकरी देने में भी इनकी भूमिका रही है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।"

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment