स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान- सबसे पहले हैल्थ वर्कर व 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन ने गुरूवार को कहा कि कोविड-19 टीका वितरण में प्राथमिकता दिया जाना स्वाभाविक है और जब कोई टीका उपलब्ध होगा तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को वरीयता दी जाएगी।
![]() स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन |
हषर्वर्धन ‘फिक्की एफएलओ’ द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। ‘‘कोविड के दौरान और उसके बाद बदले स्वास्थ्य प्रतिमान’’ विषयक वेबिनार में हषर्वर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीका अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगा और उम्मीद है कि अगले साल जुलाई-अगस्त तक 25-30 करोड़ लोगों के लिए 40-50 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि टीका वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि स्वास्थ्य कर्मी, जो कोरोना योद्धा हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, फिर 65 साल से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। फिर 50-65 साल की आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।’’
Our scientists are well-ahead of others in terms of research around vaccine development. We're in a position that I can confidently tell Indians that in a couple of months from now, we should be able to deliver a vaccine: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on #COVID19 vaccine pic.twitter.com/U0nLyfgDmk
— ANI (@ANI) November 19, 2020
हषर्वर्धन ने कहा, ‘‘उसके बाद 50 साल से कम उम्र के लोग जिन्हें अन्य बीमारियां हैं। यह विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निर्धारित किया जा रहा है। हमने इस बारे में विस्तृत, सावधानीपूर्वक योजना बनायी है। अगले साल मार्च-अप्रैल में हमें क्या करना है, हमने अभी से ही इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है।’’
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस घातक वायरस से छोटी-छोटी सावधानियां जैसे अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई से बचाव कर सकता है।
भारत में गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढकर 89,58,483 हो गयी।
| Tweet![]() |