उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2020 : पीएम मोदी ने राज्यवासियों को दी बधाई

Last Updated 09 Nov 2020 10:20:57 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को सोमवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि राज्य विकास की नई ऊंचाइयां छूता रहे।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई।’’

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई।’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।’’      

 

उत्तराखण्ड, उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है जिसकी स्थापना 09 नवम्बर 2000 को सत्ताइसवें राज्य के रूप में की गई थी। वर्ष 2000 से 2006 तक यह उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था।

आईएएनएस/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment