कमला से कल ही कहा था कि तुम जीतने जा रही हो : सीनेटर के मामा

Last Updated 08 Nov 2020 02:19:19 AM IST

अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस की उपलब्धि से गदगद उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी भांजी से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं और अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी।


कमला से कल ही कहा था कि तुम जीतने जा रही हो : सीनेटर के मामा

अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोटरें के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है।
भारतीय मूल की 56 वर्षीय हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी। वह देश की पहली भारतीय मूल की, पहली अेत और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी।

बालचंद्रन ने हैरिस को योद्धा करार देते हुए कहा कि वह बेहद ‘‘खुश और गर्व‘‘ महसूस कर रहे हैं।
गिनती को लेकर जारी चिंता के सवाल पर बालचंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ बाइडेन-हैरिस की जीत ऐसी है जिसे हम देखना चाहते थे। मैंने कल ही कमला से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं।‘‘

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment