पूरा विश्व जानता है आतंकवाद पर पाक की सच्चाई : भारत

Last Updated 30 Oct 2020 03:56:57 AM IST

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (file photo)

भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान और सीमा पार आतंकवाद का जिक्र किए जाने पर पाकिस्तान की आपत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने यह बात कही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जो देश ‘संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित, अधिकतम आतंकवादियों’ को पनाह देता है, उसे खुद को पीड़ित बताने का प्रयास कभी नहीं करना चाहिए।

उन्होंने भारत-अमेरिका संयुक्त बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है।’
भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान में सभी रूपों में सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान से कहा था कि वह यह सुनिश्चित करने के लिये तत्काल, सतत और अपरिवर्तनीय कदम उठाए कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिये नहीं होगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment