आंध्र प्रदेश: अभी राहत के आसार नहीं, 3 दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

Last Updated 20 Oct 2020 02:46:01 PM IST

आंध्र प्रदेश में गहरे अवसाद के चलते पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है और आने वाले समय में भी इससे छुटकारा मिलने के कोई आसार नहीं हैं।


मौसम विभाग ने तटीय आंध्र और यानम के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

यहां रायलसीमा के भी कुछ भागों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

पश्चिम गोदावरी जिले के कुछ भागों में सोमवार शाम से बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। मंगलवार को भी यहां यही स्थिति बनी रही।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बंगाल की खाड़ी सहित आसपास के इलाकों में कम दबाव के विकसित होने की संभावना है, क्योंकि चक्रवाती संचलन बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से केंद्र में स्थित स्थानों तक पहुंच चुका है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर की ओर है।

हालांकि मौसम विभाग ने इस बात की भी सूचना दी है कि दक्षिणी आंध्र तट से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव कम हुआ मालूम पड़ता है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment