जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में आतंकी ढेर

Last Updated 20 Oct 2020 04:10:12 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा, "एक अज्ञात आतंकवादी पुलवामा के ककपोरा में मुठभेड़ में मारा गया। ऑपरेशन जारी है।"


मुठभेड़ आतंकवादियों और पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के बीच मंगलवार दोपहर को शुरू हुई। इससे पहले सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने दबिश बढ़ाई, वहां छिपे आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जिसके फलस्वरूप जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

बीते 24 घंटे में कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार को एक आतंकवादी शोपियां जिले के मेलहोरा में एक मुठभेड़ मे मारा गया, जबकि एक आतंकवादी को सोमवार को ढेर किया गया था।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment