दिग्विजय सिंह ने अफसरों की शिकायत चुनाव आयोग से की

Last Updated 16 Oct 2020 04:57:52 PM IST

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा से शिकायत की है।


दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

पूर्व मख्यमंत्री सिंह शुक्रवार को कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यलय पहुंचे।

यहां सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राणा से मुलाकात की और उप-चुनाव वाले 28 क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संदर्भ में शिकायत की। निर्वाचन क्षेत्रों में अनियमितताएं होने का आरोप लगाया।

कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन, करैरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिनारा थाने के प्रभारी, मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सिजोरिया और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के तीन थाना प्रभारियों की शिकायत की। सभी के तबादले की कांग्रेस ने मांग की है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment