आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश में ‘जंगलराज’ समाप्त करने पर ध्यान देना चाहिए : देशमुख

Last Updated 01 Oct 2020 05:40:25 PM IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाथरस और बलरामपुर की बलात्कार पीड़िताओं की मौत को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि उन्हें दूसरे राज्यों के मामलों पर बोलने के बजाए उत्तरप्रदेश में ‘जंगलराज’ खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए।


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर कहा कि योगी को दूसरे राज्यों के मामलों पर टिप्पणी करने के बजाए उत्तरप्रदेश में ‘जंगलराज’ खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए।   

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में दो लोगों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार की शिकार 22 वर्षीय दलित महिला की मंगलवार को मौत हो गई। उसी दिन उत्तरप्रदेश के हाथरस की 19 वर्षीय दलित महिला ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उससे चार लोगों ने दो हफ्ते पहले बलात्कार किया था और हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।         

देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तरप्रदेश में हाथरस सामूहिक बलात्कार के एक दिन बाद बलरामपुर में एक और जघन्य अपराध सामने आया। दोनों घटनाओं में पीड़िता पर बेरहमी से हमला किया गया था। दूसरे राज्यों पर टिप्पणी करने के बजाए योगी आदित्यनाथ जी को उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।’’      

एक अन्य ट्वीट में देशमुख ने कहा, ‘‘दूसरों को मिरा देने की जगह आप उत्तर प्रदेश में जंगलराज खत्म करने पर ध्यान दें।’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment