सार्क सामूहिक रूप से पाक प्रायोजित आतंकवाद को हराएं : भारत

Last Updated 24 Sep 2020 09:11:02 PM IST

भारत ने गुरुवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देशों से सीमा पार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को सामूहिक रूप से हराने का आह्वान किया।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो)

 सार्क काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की वार्षिक अनौपचारिक बैठक वर्चुअली हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही सदस्य देशों से आग्रह किया, "कि वे सामूहिक रूप से आतंकवाद के संकट को हराने पर प्रतिबद्धता जताएं, जो दक्षिण एशिया में सामूहिक सहयोग और समृद्धि के सार्क के उद्देश्य को बाधित करता है, जिसमें बलों को समर्थन देना और आतंकवाद के माहौल को प्रोत्साहित करना शामिल है।"

बैठक की अध्यक्षता नेपाल ने की, जिसमें सार्क के सभी सदस्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जयशंकर ने एक सुरक्षित, समृद्ध और समग्र दक्षिण एशिया के निर्माण में सार्क के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने कहा कि सार्क कोविड-19 आपात फंड में भारत के योगदान के तहत 23 लाख डॉलर की जरूरी दवाईयां, मेडिकल सामग्री, कोविड प्रोटेक्शन और टेस्टिंग किट और अन्य सामग्रियां सार्क देशों को उपलब्ध कराई गईं।

उन्होंने महामारी पर काबू पाने के लिए सार्क क्षेत्र के देशों के साथ सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment