CRPF जवानों पर हमले में शामिल आतंकी की संपत्ति जब्त

Last Updated 20 Sep 2020 01:02:32 AM IST

सीआरपीएफ के जवानों पर साल 2017 में हुए हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों पर शिंकजा कसते हुए शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक आतंकवादी की संपत्ति कुर्क कर दी है।


पुलवामा हमला

मामला दिसम्बर 2017 में जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमले से संबंधित था, जिसमें 5 सैनिक मारे गए थे।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने हमले के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में इरशाद अहमद रेशी के आवासीय परिसर को ‘आतंकवाद की कार्रवाई’ के रूप में जब्त किया है।

आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने उसके घर के बाहर एक आदेश चिपकाया है, जिसमें लिखा है, यह विास हो चुका है कि संपत्ति का इस्तेमाल जेईएम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में किया गया है। रेशी को एनआईए ने 14 अप्रैल, 2019 को गिरफ्तार किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment