चीन से जंग को सेना पूरी तरह तैयार

Last Updated 17 Sep 2020 03:33:11 AM IST

भारतीय सेना ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि वह पूर्वी लद्दाख में सर्दी में भी आर-पार की जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।


चीन से जंग को सेना पूरी तरह तैयार

साथ ही उसने कहा कि अगर चीन युद्ध छेड़ता है तो उसे अच्छी तरह प्रशिक्षित, बेहतर ढंग से तैयार, पूरी तरह चौकस और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों का सामना करना होगा।
सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं। वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी नहीं होते। सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफार्म ‘ग्लोबल टाइम्स‘ की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा। उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ड्रैगन के घमंड का जीता जागता उदाहरण है।’

सर्दी में लड़ने का अनुभव
उन्होंने कहा, लद्दाख में ऊंचे से भी बहुत अधिक ऊंचे स्तर के स्थान हैं। नवम्बर के बाद यहां 40 फुट तक बर्फ जम जाती है। इसके अलावा, तापमान शून्य से नीचे 30 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना आम बात है। शीतलहर सैनिकों के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो जाती हैं। इसके बावजूद भारत के लिए जो सबसे अच्छी बात है वह यह है कि भारतीय सैनिकों के पास सर्दी में युद्ध लड़ने का बेमिसाल अनुभव है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment