पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन

Last Updated 31 Aug 2020 06:13:18 PM IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को दिल्ली में देहांत हो गया।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(फाइल फोटो)

प्रणब मुखर्जी का आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रणव मुखर्जी 84 साल के थे। प्रणब मुखर्जी देश के तेरहवें राष्ट्रपति थे।

प्रणब पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी।

प्रणब मुखर्जी फेफड़ों के संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक में थे। मुखर्जी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। ब्रेन सर्जरी के बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

मुखर्जी को जब 10 अगस्त को एक इमरजेंसी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था। तब से उसकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

प्रणब 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था।

ऐजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment