प्रशांत भूषण अवमानना मामला: जानें, कब-क्या हुआ

Last Updated 31 Aug 2020 03:33:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना मामले में वकील प्रशांत भूषण पर सोमवार को एक रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे उन्हें 15 सितंबर तक अदा करना होगा। इस मामले का घटनाक्रम इस प्रकार है:


वकील प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)

27 जून : भूषण ने भारत में अघोषित आपातकाल और सुप्रीम कोर्ट तथा इसके पिछले चार मुख्य न्यायाधीशों की भूमिका को लेकर ट्वीट किया।

29 जून : भूषण ने कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान अपने गृह नगर नागपुर में हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल पर बैठे प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया।

22 जुलाई : सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील की शिकायत पर भूषण को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की।

14 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को 'न्यायपालिका के खिलाफ' उनके दो ट्वीट के लिये आपराधिक अवमानना का दोषी करार दिया।

24 अगस्त : सजा पर सुनवाई के दौरान भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार किया।

25 अगस्त :
अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से भूषण को सजा न देने का अनुरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने भूषण से दोबारा माफी मांगने के लिये कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भूषण की सजा पर फैसला सुरक्षित रखा।

31 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया, जिसका उन्हें 15 सितंबर तक भुगतान करना होगा। ऐसा न करने पर उन्हें तीन महीने जेल की सजा हो सकती है और तीन साल तक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने पर रोक लगाई जा सकती है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment