दो सगे ज्वेलर्स भाइयों ने दुकान में लगाई फांसी
नार्थ जिला के चांदनी चौक इलाके में दो सगे ज्वेलर भाइयों ने बुधवार दोपहर को दुकान में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। मौके से मिले एक लाइन के सुसाइड नोट में खराब आर्थिक हालत को वजह बताई है।
![]() दो सगे ज्वेलर्स भाइयों ने दुकान में लगाई फांसी |
वहीं मृतक के परिजनों ने फाइनेंसर द्वारा मारपीट को घटना की वजह बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त अंकित(47), अर्पित(42) के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार आदेर गुप्ता (75) परिवार सहित बाजार सीताराम इलाके में रहते हैं। परिवार की मालीवाड़ा इलाके में तीन मंजिला पुश्तैनी दुकान है जहां पर पहले घड़ी एवं प्रॉपर्टी का काम होता था। लेकिन आदेर गुप्ता के दोनों बेटे अंकित (47) एवं अर्पित (42) ने आभूषण का काम शुरू किया था।
इन्होंने कृष्णा ज्वेलर के नाम से दुकान खोली थी। साथ में प्रापर्टी का काम भी करते थे। बुधवार को आदेर गुप्ता अपने नौकर के साथ पहली मंजिल पर बैठे थे। वहीं दोनों बेटे तीसरी मंजिल पर थे। इसी दौरान उन्होंने गार्डर पर धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक दोनों नीचे नहीं आए तो आदेर गुप्ता ने अपने नौकर को उन्हें बुलाने के लिए भेजा।
करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि मौके से एक लाइन का सुसाइड नोट मिला है। इसमें मृतकों ने खराब आर्थिक हालत की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है। वहीं परिजनों के अनुसार अंकित एवं अर्पित ने व्यवसाय बढ़ाने के लिए स्थानीय फाइनेंसर से काफी ऋण ले रखता था। लेकिन खराब आर्थिक स्थिति की वजह से वे कर्ज में फंसते गए। इस वजह से फाइनेंसर अपने बाउंसर द्वारा दोनों प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी दिलाते रहते थे।
| Tweet![]() |