भारत और चीन सीमा मामलों पर डब्ल्यूएमसीसी की बैठक आज

Last Updated 20 Aug 2020 03:57:29 PM IST

भारत और चीन सीमा के मामलों से संबंधित सलाह और समन्वय तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की आज पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों पर बैठक होगी।


पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन महीने से चले आ रहे गतिरोध के बीच हो रही बैठक में मुख्य रूप से सैनिकों के पीछे हटने और तनाव कम करने की प्रक्रिया पर बातचीत होगी।

दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडरों की बैठकों के गतिरोध समाप्त करने में असफल रहने के बाद हो रही इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर यथास्थिति कायम करने में चीन की आना कानी के कारण सहमति नहीं बन पा रही है।

इस बैठक के बाद वरिष्ठ कमांडरों की अगली बातचीत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। इससे पहले डब्ल्यूएमसीसी की बैठक 24 जुलाई को हुई थी। आज दोनों देशों के बीच सीमा तंत्र की यह 17 वीं बैठक है।

चीन द्वारा गत मई में सीमा का अतिक्रमण किये जाने के बाद पिछले तीन महीने से दोनों सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गतिरोध समाप्त करने के लिए सेना के कमांडरों के बीच पांच बार वार्ता हो चुकी है।

गत 15 जून को गलवान घाटी में दोनों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये थे। झड़प में चीन के भी बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए हैं हालाकि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस संख्या का खुलासा नहीं किया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment