कश्मीर में आर्मी पोस्ट पर बड़े हमले की तैयारी में लश्कर

Last Updated 20 Aug 2020 04:51:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर में ठंड का मौसम शुरू होने से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आगाह किया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 12 जिहादियों को ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया है। इन जिहादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल से भारत में घुसपैठ कराकर पाकिस्तान एक्शन बॉर्डर टीम ने भारतीय आर्मी पोस्ट पर बड़े हमले की योजना बनाई है।

खुफिया एजेंसी ने चेताया है कि रजौरी जिले के भिंभर गली (बीजी) सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा 6 जिहादियों को एक गाइड की मदद से भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा है।

खुफिया एजेंसी ने पुंछ सेक्टर में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट किया है कि 6 जिहादी कमांडर अब्दुल फजल की मदद से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों का कहना है कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काया जाय। गर्मी का मौसम खत्म हो रहा है, ऐसे में पाकिस्तान हर संभव आतंकियों को घाटी में घुसाने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि आतंकवादी गतिविधियां चलती रहें, एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने कहा। साथ ही ये भी कहा कि सुरक्षा बलों की आतंकी निरोधी ग्रिड इतना मजबूत है कि किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों में स्थानीय लोगों की भागीदारी काफी हद तक कम हुई है और सुरक्षा बलों ने हिंसात्मक घटनाओं की संख्या को कम करने में भी काबू पाया है।

इसके अलावा सुरक्षा बल सीमा रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर में टेरर लांच पैड पर भी नजर बनाए हुए है।

जुलाई महीने के अंत तक पाकिस्तान ने 2,662 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पिछले साल कुल 3,168 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment