अलैर एनकाउंटर: ओवैसी ने की NHRC के आदेश को लागू करने की मांग

Last Updated 20 Aug 2020 03:18:03 PM IST

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और एमबीटी नेता अमजेदुल्ला खान ने तेलंगाना सरकार से मांग की है कि वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आदेशों को लागू करें, ताकि 2015 में कथित तौर पर मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मार दिए गए लोगों के परिवारों को मुआवजा मिल सके।


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार अलैर एनकाउंटर पर एनएचआरसी के आदेशों का अनुपालन करेगी।

उन्होंने ट्वीट किया कि एनएचआरसी ने 29 जुलाई के आदेश में निर्देश दिया है कि मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को चार सप्ताह के भीतर 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

ओवैसी ने आगे कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायकों ने तेलंगाना विधानसभा में इस मुद्दे को बार-बार उठाया था।

वहीं मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) ने एनएचआरसी के आदेश को लागू करने और मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है।

एमबीटी के प्रवक्ता अमजेदुल्ला खान ने कहा कि राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि विकर अहमद, सैयद अमजद अली, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद हनीफ और इजहर खान के परिवारों को मुआवजा दे। ये लोग 7 अप्रैल 2015 को वारंगल जेल से नामपल्ली अदालत ले जाने के दौरान मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि तीन मामलों में आरोपी के रूप में बताए गए सभी पांच लोगों को बाद में अदालत ने बरी कर दिया।

अब आयोग ने भुगतान के प्रमाण के साथ आदेश के अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment