स्टर्लिंग बायोटेक केस: ईडी ने अहमद पटेल से तीसरी बार की पूछताछ

Last Updated 02 Jul 2020 04:38:01 PM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेता माने जाने वाले अहमद पटेल के घर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। गुजरात स्थित स्टर्लिंग बायोटेक द्वारा करोड़ों रुपयों के बैंक धोखाधड़ी मामले में टीम ने पटेल से एक सप्ताह से कम समय में तीसरी बार पूछताछ की है।


कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)

ईडी ने पहले 27 जून और फिर 30 जून को पटेल से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत कई घंटों तक पूछताछ की थी।

फिर से पटेल के बयान दर्ज करने के लिए वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम गुरुवार सुबह मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड 23 पर पहुंची।

ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "एजेंसी ने शनिवार और मंगलवार को पटेल से पूछताछ की थी, लेकिन वे जवाबों से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए वे एक बार फिर उनका बयान दर्ज कराने के लिए उनके आवास पर आए हैं।"

ईडी के सूत्रों के अनुसार, वित्तीय जांच एजेंसी वडोदरा स्थित फार्मास्युटिकल फर्म के मालिकों और प्रमोटर्स संदेसरा बंधुओं (चेतन जयंतीलाल संदेसरा और नितिन जयंतीलाल संदेसरा) के साथ उनके संबंधों को समझना चाहती है।

पिछले साल ईडी ने अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल से इस बारे में पूछताछ की थी। ईडी को संदेह था कि फैसल और उसके बहनोई इरफान सिद्दीकी संदेसरा भाइयों के करीबी थे।

ईडी ने स्टर्लिंग बायोटेक की 9,778 करोड़ रुपये की संपत्तियों को भी कुर्क किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment