मोदी के हाथ में देश सुरक्षित

Last Updated 25 Jun 2020 05:10:52 AM IST

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। सी-वोटर के एक सर्वे के अनुसार, देश के 72.6 प्रतिशत लोगों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

चीन विवाद पर सी-वोटर स्नैप पोल में शामिल लोगों से पूछा गया कि मौजूदा तनाव को लेकर सरकार पर ज्यादा भरोसा है या कांग्रेस पर? सर्वे में शामिल 72.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है, जबकि सिर्फ 14.4 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी या विपक्ष पर भरोसा जताया। वहीं, 9.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चीन से विवाद निपटाने का दम न तो विपक्ष में है और न ही मौजूदा सरकार में है।

सर्वे में शामिल 68 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत के लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे, जबकि 31 प्रतिशत लोगों को लगता है चीन से सामान खरीदना जारी रखेंगे, भले ही कुछ भी हो। 60 प्रतिशत बोले, चीन से बदला लेना जरूरी है।

सर्वे में शामिल 68 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि पाकिस्तान के बनिस्पत भारत के लिए चीन बड़ी चिंता का विषय है। जबकि 32 प्रतिशत ने पाकिस्तान को ज्यादा चिंताजनक माना। लोगों से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत सरकार ने चीन को जवाब देने के लिए सही कदम उठाए हैं?

इस पर 39 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया और कहा कि गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर मोदी सरकार ने चीन को करारा जवाब दिया। इसके अलावा 60 प्रतिशत लोगों का मानना है कि हमारे सैनिकों की हत्या का बदला लिया जाना बाकी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment