भारत-चीन विवादः मायावती बोलीं- देशहित और सीमा की रक्षा केन्द्र का दायित्व

Last Updated 22 Jun 2020 02:15:32 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देशहित और सीमा की रक्षा करना केन्द्र सरकार का दायित्व है।


बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

 लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना की दुस्साहिक कार्रवाई में 20 सैनिकों की शहादत की याद दिलाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों की राय अलग हो सकती है लेकिन देशहित और सीमा की रक्षा करना केन्द्र सरकार का दायित्व है।

मायावती ने ट्वीट किया अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान के लिये सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो।



उन्होने कहा कि ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशेषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment