कोरोना वायरस से गोवा में पहली मौत, 85 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
गोवा में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई है। यहां कोरोना से संक्रमित एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
![]() |
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर लिखा, "यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि सत्तारी के मॉरलेम में एक 85 साल के बुजुर्ग जो कि पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। राज्य में कोविड-19 से यह पहली मौत है।"
We assure the people that our team is doing everything to keep our people safe and are following the strictest measures that are in place. This is an unfortunate incident and I stand with the family in their time of grief.
— VishwajitRane (@visrane) June 22, 2020
मॉरलेम एक गांव है जो पश्चिमी घाट की तलहटी में बसा है।
बता दें कि गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं।
| Tweet![]() |