कोरोना वायरस से गोवा में पहली मौत, 85 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Last Updated 22 Jun 2020 11:17:32 AM IST

गोवा में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई है। यहां कोरोना से संक्रमित एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर लिखा, "यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि सत्तारी के मॉरलेम में एक 85 साल के बुजुर्ग जो कि पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। राज्य में कोविड-19 से यह पहली मौत है।"

मॉरलेम एक गांव है जो पश्चिमी घाट की तलहटी में बसा है।

बता दें कि गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं।

समयलाइव डेस्क/एजेंसी
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment