भारत-चीन विवाद: मोदी के बयान पर प्रियंका का तीखा हमला
Last Updated 20 Jun 2020 04:49:22 PM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं करने संबंधी बयान पर हिंदी के मशहूर कवि गोरख पांडे की कविता को उद्धृत करते हुए तीखा हमला किया है।
![]() कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) |
प्रियंका गांधी ने कहा कि चीनी सेना को लेकर जो झूठ मोदी जो बोल रहे हैं उनकी पूरी टीम अपने पुराने बयानों की परवाह किये बिना उसी झूठ को दोहरा रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने गोरख पांडे की कविता की ये पंक्तियां उद्धृत की है-
राजा बोला रात है
रानी बोली रात है
मंत्री बोला रात है
संतरी बोला रात है
यह सुबह सुबह की बात है
गौरतलब है कि मोदी ने चीन सीमा पर विवाद को लेकर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा किया है और ना ही उसने किसी चौकी को कब्जाया है।
| Tweet![]() |