जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
Last Updated 20 Jun 2020 06:27:37 PM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में शनिवार को सुरक्षाबलों और कई छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लकड़पोरा पुडसु गांव का घेराव कर तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने कहा, "सुरक्षा बलों के छिपे आतंकवादियों के करीब पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"
रपटों में कहा गया है कि दो से तीन आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं।
इस महीने अब तक पांच मुठभेड़ों में शोपियां जिले में 22 आतंकवादी मारे गए हैं।
| Tweet![]() |