गुरुग्राम के नीरज तेहलान की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

Last Updated 26 Sep 2025 11:07:40 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद हत्या के एक मामले में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान छावला निवासी मोहित जाखड़ (29) और द्वारका मोड़ निवासी जतिन राजपूत (21) के रूप में हुई है।

इसने बताया कि दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान तड़के लगभग साढ़े चार बजे चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चार जुलाई को दिल्ली के नजफगढ़ में हुई नीरज तेहलान की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली हेड कांस्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जबकि दूसरी गोली सब-इंस्पेक्टर विकास के बाएं हाथ में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment