सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-भारत सरकार चीन को सामरिक के साथ आर्थिक जवाब भी दे

Last Updated 17 Jun 2020 04:31:22 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार को सुझाव दिया है कि भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए।


अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए। चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए। सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है।"



ज्ञात हो कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने सोमवार की रात हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैन्य कर्मी शहीद हुए हैं।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment