बाज नहीं आ रहा पाक सरहद पर दाग रहा गोले

Last Updated 17 Jun 2020 05:12:43 AM IST

कोरोना महामारी को लेकर दुनिया के अन्य मुल्कों की तरह पाकिस्तान भी इसका खासा शिकार बना हुआ है, फिर भी वह नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी करके दोनों मुल्कों के बीच तनाव का माहौल बनाए हुए है।


बाज नहीं आ रहा पाक सरहद पर दाग रहा गोले

केवल नियंत्रण रेखा ही नहीं बल्कि यहां भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स अग्रिम सुरक्षा चौकियों के साथ-साथ सीमांत बस्तियों पर भी गोले दागने में लगे हैं। पाकिस्तान यह सब नापाक हरकतें आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए कर रहा है। लेकिन इन सब हरकतों से सीमांत इलाकों में दहशत का माहौल लगातार बना हुआ है।

जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, इस साल 10 जून तक पाकिस्तान की ओर से 2027 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इसमें आतंकी घुसपैठ कराने में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम भी सक्रिय है। इस टीम द्वारा नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवानों को स्नाइपर राइफल के जरिए निशाना बनाया जाता है। जिसके कारण हमारे जवानों की शहादतें हो रही हैं।

पाकिस्तान की ओर से घाटी के उरी, कुपवाड़ा सेक्टरों के अलावा जम्मू संभाग के जुड़वां जिले पुंछ व राजौरी के विभिन्न सेक्टरों में गोले दागने की नापाक हरकत लगातार जारी है। इस साल नियंत्रण रेखा पर अभी तक 7 भारतीय जवान अपनी जान गवां चुके हैं। तीन जवान इसी माह जून में शहीद हुए। पाकिस्तान की ओर से करणी, कस्बा, बालाकोट, मंजाकोट, तारकुंडी, नौशहरा आदि सेक्टरों में बिना उकसाबे की गोलाबारी तथा मोर्टर दागे जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का भारतीय सेना भी बेहद कड़ाई से जवाब दे रही है।

इसी प्रकार भारत-पाक सीमा के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेजंर्स जब तब गोलाबारी का नंगा नाच खेलते हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से इस सेक्टर के मन्यारी, चक्क चंगा, छनटांडा आदि सीमांत गावों पर मोर्टर से हमला किया जाता है, जिसके कारण नियंत्रण रेखा के सीमांत इलाकों की तरह यहां के अग्रिम गांव में बने मकानों को काफी नुकसान हो रहा है। मोर्टर की गूंज से यहां आम लोगों में खौफ है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/ सतीश वर्मा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment