World Environment Day: कबीर के दोहे के साथ राहुल गांधी का पर्यावरण संरक्षण का आह्वान

Last Updated 05 Jun 2020 01:23:14 PM IST

वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर और संत कबीर की जयंती पर उनके दोहे साझा किए।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

दोहे में उन्होंने काम को कल पर टालने की बजाय अभी करने की बात कही है।

राहुल ने ट्वीट किया, "काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी, बहुरी करोगे कब।"

कबीर एक बौद्धिक संत थे, जिन्होंने अपनी सीख के माध्यम से भारत में सुधार करने का प्रयास किया। ये सीख उनके भक्ति आंदोलन के ज्ञान का आधार थी, जिसे आधिकारिक रूप से कबीर पंथ कहा जाता था।

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य की एक तस्वीर भी पोस्ट में जोड़ा था, जिसमें दो हाथी एक सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यह पोस्ट केरल के पलक्कड़ जिले में पटाखों से भरी एक अनानास खाने से हुई एक गर्भवती हाथिनी की मौत पर छिड़े राजनीतिक युद्ध को लेकर है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment