केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 05 Jun 2020 01:23:56 PM IST

केरल वन विभाग ने शुक्रवार को पलक्कड़ में एक गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


इस घटना से देश भर के लाखों लोग व्यथित हो उठे थे और सभी जानवर को इंसाफ दिलाने की बात कह रहे थे। जांच टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि हत्या का यह कृत्य अवैध शराब बनाने वालों का काम तो नहीं था, जो जंगलों में अपना काम करते हैं।

विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "केएफडी (केरल वन विभाग) ने दोषियों की धर पकड़ शुरू कर दी है और जंगली हाथी की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है।"



केरल पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच कर रहे हैं।

गर्भवती हथिनी के मूल निवास स्थान साइलेंट वैली नेशनल पार्क के वन्यजीव वार्डन सैमुअल पचुआऊ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मामले में गिरफ्तारी की गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "संयुक्त जांच बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है। उम्मीद है मामले में और अधिक गिरफ्तारियां होंगी। अभी कुछ तय नहीं है और हम सिर्फ अनानास (जिसमें पटाखा रख के हथिनी को दिया गया) वाली थ्योरी को ही नहीं देख रहे हैं। हम उचित समय पर जवाब देंगे"

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अनुसार, तीन लोगों को गुरुवार तक हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, जंगलों में अवैध शराब बनाने वाले लोगों की भागीदारी जैसे अन्य पहलुओं पर भी जांच दल विचार कर रहा है।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment