लॉकडाउन 5.0 पर मंथन, शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बात
लॉकडाउन 4 दो दिन बाद 31 मई को समाप्त हो रहा है। लॉकडाउन 5 को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
![]() गृह मंत्री अमित शाह (file photo) |
गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुछ मुख्यमंत्रियों से सलाह मशवरा किया तो कैबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों से चर्चा की। लॉकडाउन 5 दो हफ्ते के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है। संभव है कि इसमें छूट ज्यादा होगी, लेकिन जिन 11 शहरों में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मामले मिले हैं वहां पाबंदी जारी रह सकती है।
गृहमंत्री शाह अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री को 31 मई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करना है। ऐसा माना जा रहा है कि ‘मन की बात’ के माध्यम से वह देश को लॉडडाउन के बारे में संदेश दे सकते हैं। सरकार के सामने संकट है कि लॉकडाउन खोलें तो कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं और न खोलें तो अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। सरकार को बीच का रास्ता खोजना है कि अर्थव्यवस्था भी चलते रहे और संक्रमण का फैलाव भी न हो।
| Tweet![]() |