लू का कहर जारी, दो दिन बाद आंधी पानी

Last Updated 26 May 2020 12:46:32 AM IST

उत्तर, मध्य एवं पूर्वी भारत में लू का कहर जारी है वहीं, सोमवार को देश के विभिन्न भागों में गर्म हवा के थपेड़े चलते रहे।


लू का कहर जारी, दो दिन बाद आंधी पानी

राहत की बात ये है कि 29 और 30 मई को उत्तर भारत में बूंदाबांदी हो सकती है और बंगाल, ओडिशा और दक्षिण भारत में भारी बारिश भी होगी। इससे गर्मी से तप रहे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गर्म हवा का प्रभाव रहेगा, जबकि पंजाब, चंडीगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, आंतरिक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में अगले दो से तीन दिन तक लू चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 मई को उत्तर भारत में हल्की-फुल्की बारिश के साथ आंधी चल सकती है। इसके कारण तापमान में कुछ राहत मिलेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment