महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एमएलसी के रूप में ली शपथ

Last Updated 18 May 2020 03:27:39 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार दोपहर यहां विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

विभिन्न राजनीतिक दलों के आठ अन्य सदस्यों ने भी एक संक्षिप्त समारोह में महाराष्ट्र विधानमंडल के ऊपरी सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे निंबालकर ने उन नौ नए सदस्यों को शपथ दिलाई, जिन्हें पिछले सप्ताह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

उनमें विधान परिषद की उपाध्यक्ष और शिवसेना की नीलम गोरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शशिकांत शिंदे और अमोल मिटकरी और कांग्रेस के राजेश राठौड़ शामिल हैं।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नए एमएलसी रणजीतसिंह मोहिते-पाटील, रमेश कराड, प्रवीण दटके और गोपीचंद पडलकर हैं।

ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और सरकार के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment