डी कंपनी की सड़क, लश्कर की सवारी
तो क्या अब डी कंपनी की सड़क पर दौड़ेगी लश्कर की गाड़ी ? नए घटनाक्रम में गत वर्ष तक हिजबुल के हमजोली बने दाऊद ने अब भारत के खिलाफ लश्कर से हाथ मिला लिया है।
![]() डी कंपनी की सड़क, लश्कर की सवारी |
ऐसा करके उसने पाकिस्तान में रहकर अपने आपको महफूज कर लिया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से आतंकी डॉन अब भारत में वर्ष 2008 में हुए मुंबई जैसे बड़े हमले की साजिश रच रहा है। दाऊद ने बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में अपने ड्रग माफिया के जरिए तैयार रहने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर अब्दुल रहमान मक्की हाल ही में तीसरी बार कराची गया था। वहां उसने दाऊद इब्राहिम के साथ मुलाकात करके भारत में हमले का प्लान बनाया है। खुफिया सूचना के अनुसार आईएसआई ने दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी को भारत के अलग-अलग हिस्सों में हथियार पहुंचाने के संबंध में भी टास्क दिया है। आईएसआई चाहती है कि लश्कर डी कंपनी के गुर्गों का इस्तेमाल इन हमलों के लिए करे।
आईएसआई भारत में अब 2008 के मुंबई हमले जैसा बड़ा हमला कराना चाह रही है। पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 घटने के बाद से उसकी सारी साजिश नाकाम हो गई और वह आतंकी गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पा रही है।
भारत की आक्रामक नीति के कारण आतंकी संगठनों के बीच विश्वास खो रही आईएसआई अपना रुतबा बढ़ाने के लिए भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है। इससे पूर्व हिजबुल चीफ सल्लाउद्दीन से ड्रग तस्करी को लेकर लंबे समय से दाऊद का संबंध था। मगर हाल के कुछ महीनो में भारतीय खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना और आक्रामक शैली से दाऊद ने डर कर हिज्बुल छोड़कर लश्कर का दामन पकड़ लिया है। मुंबई जैसे हमले की साजिश का इनपुट भारतीय खुफिया एजेंसियों के हाथ लग गया है।
लश्कर ए तैयबा समुद्र के रास्ते गुजरात और महाराष्ट्र में हथियार भेजने की साजिश रच रहा है। इसमें पाक के मित्र देश भी पर्दे के पीछे से हथियारों की सप्लाई आदि में मदद कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इस समय भारत के बड़े शहरों को निशाना बनाकर वहां शांति भंग करने के मकसद से हमले की साजिश रच रची है। पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को इस्लामाबाद स्थित उसके फार्महाउस पर देखा गया है। पिछले करीब एक माह से वह गायब था। इसी फार्महाउस में उसने आईएसआई के साथ लश्कर के शीर्ष आतंकियों से मुलाकात की।
| Tweet![]() |