मोदी ने वियतनाम के पीएम से कोरोना पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से फोन पर बात की।
![]() प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (फाइल फोटो) |
दोनों नेताओं ने कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति समेत द्विपक्षीय सहयोग के अहम क्षेत्रों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से निपटने के मुद्दे पर दुनिया के कई नेताओं के साथ संवाद के तहत फुक से बातचीत की।
कोरोना से निपटने के लिए वियतनाम में सीमित संसाधनों के साथ संक्रमित लोगों को पृथक रखने तथा संदिग्ध मामलों का पता लगाने की बड़ी कवायद संचालित करने की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है।
विदेश मंत्रालय ने मोदी और फुक की फोन वार्ता के बाद एक बयान में कहा, दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले दिनों में उनके दल महामारी के खिलाफ उपायों पर समन्वय के लिए तथा द्विपक्षीय संबंधों के अन्य पहलुओं पर संपर्क में रहेंगे।
वियतनाम में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 270 मामले सामने आए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने कोरोना के प्रकोप के कारण बन रहे हालात पर चर्चा की और इस चुनौती से निपटने के कदमों पर भी विचार-विमर्श किया।
| Tweet![]() |